गुना / पितृ स्मृति वन ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को सुबह 10 बजे नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सबिता गुप्ता उपाध्यक्ष धर्म सोनी सी एम ओ श्री तेज सिंह यादव प्रेमनारायण राठौर(भजन) के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया
मिली जानकारी अनुसार समिति के सदस्यों ने बताया कि पितृ स्मृति वन में पाँच सौ पोधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ट्रांसपोर्ट नगर को हरा भरा बनाने के लिये नगर पालिका पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है , और सहयोग करती रहेगी इसी क्रम भजन सेठ जी ने कहा कि समिति के सदस्यों को जो भी ज़रूरत होगी वह में पूरी करूँगा ।
इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य अनूप सोढ़ी, गुलाब राज ,रवि रतलामी ,राज सिंह ,अजय वर्मा हरिओम ,सोनू किरार ,कमल ,मनोज उपस्थित रहे विशेष आथितियों में अरुण चतुर्वेदी ,आशीष मंगल ,कैलाश धाकड़ पार्षद ,शेखर वशिष्ठ ,अंशार भाई, वीरेंद्र अहीरवार, राणा रामस्वरूप धाँकड ,रंगेश श्रीवास्तव ,जगदीश ,नरेंद्र सोनवार गजेंद्र चोरसिया सूर्या राठौर हरि सिंह जाट नितिन सचदेवा विनोद राठौर निर्मल राठौर सोनू तिवारी उपस्थित रहे