टी आई की उपस्थित में हुई मारा-पीटी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
गुना/ मामला प्रेम संग से जुडा हुआ है। जहां एक प्रेमी युगल ने शादी के बाद जान माल के खतरे के चलते न्यायालय की शरण ली।
प्रेमी युगल के अधिवक्ता राजीव लोचन व्यास द्वारा बताया गया कि न्यायाधीश श्रीमान सीजेएम न्यायालय गुना द्वारा सुरक्षा की जिम्मेदारी देते हुए बयान बतौर कैंट थाने को सुपुर्द किया गया था। जहां लड़की के परिजनों द्वारा यह कहते हुए कि तूने दूसरे समाज में शादी क्यू की मारपीट कर डाली, एवं लड़की के सोने के चेन, अंगूठी भी निकाल लिए गए, यह पूरी घटना केंट थाना प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में घटित हुई।
हस्तक्षेप के बाद लड़की से लिया गया सामान वापस दिलाया गया।
समझाईस के दौरान लड़की के परिजनों द्वारा थाना निरिक्षक से भी अभद्र व्यवहार किया गया। यह पूरी घटना वहाँ लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कैंट थाने में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अभिरक्षा में दिए गए पक्षकार भी थाने में सुरक्षित नहीं
उक्त मामले में न्यायालय द्वारा पुलिस अभिरक्षा में दिए गए फरियादी के साथ थाने में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा मारपीट की गई इस घटनाक्रम को लेकर अब यह कहां जा सकता है कि पुलिस अभिरक्षा में भी फरियादी सुरक्षित नहीं है।ऐसे में पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं।