विभिन्न शासकीय विभागों के परिसर व ग्रामों में किया जा रहा हैं पौधरोपण
गुना / मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को जिले की सभी ग्राम पंचायत के अन्य ग्रामों में “एक पौधा मां के नाम” अभियान के तहत बड़े स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों घर व परिसर एवं विभिन्न शासकीय विभागों के परिसरों में भी वृक्षारोपण किया गया है।
शुक्रवार को जनपद पंचायत चाचौड़ा के तहसील परिसर में वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया । इसी प्रकार “एक पौधा मां के नाम”अभियान अंतर्गत आरोन जनपद के सीएम राइज स्कूल बरखेडा हाट एवं एचडब्लूसी सगाबरखेड़ा में वृक्षारोपण किया गया । जनपद पंचायत गुना के ग्राम हरिपुर में भी वृक्षारोपण किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 6 जुलाई 2024 को भी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले अन्य ग्रामों एवं विभिन्न शासकीय विभागों के परिसरों में वृक्षारोपण कार्य किया जायेगा।