जिले के जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों की शीघ्र करायी जाये मरम्मत – कलेक्टर
गुना / गुरुवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली गई। बैठक के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवरों का जल ऑडिट, सिंचित रकबा, गौशाला, जल योजना संवर्धन अभियान एवं पौधारोपण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिले में जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये साथ ही इस संबंध में राशि जारी भी की जाये तथा संबंधित सहायक यंत्री जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवनों का भ्रमण कर 10 दिवस के अंदर प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान भवन विहीन पंचायतों की जानकारी प्राप्त की गई।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, समस्त सीईओ जनपद पंचायत, सहायक यंत्री सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।