गुना/ शहर के जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा और कैंट चौराहा सहित अन्य स्थानों पर ऑटो स्टैंड के जगह निर्धारित करने की मांग को लेकर आटो चालकों ने नपा कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आटो चालकों ने कहा कि शहर में चौक-चौराहों पर अॅटो रिक्शा खड़े करने के लिए निर्धारित स्थान नहीं है। पहले जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा आदि पर आटो खड़े करते थे। लेकिन पिछले दो महीने से पुलिस यहां आटो रिक्शा खड़े नहीं करने दे रही है। आटो रोककर सवारियां बैठाने पर पुलिस द्वारा चालान काट दिए जाते हैं। जिससे आटो चालक पिछले दो महीने से भारी परेशान हैं।आज एक दर्जन से अधिक आटो चालकों ने नगरपालिका कार्यालय में पहुंचकर नगरपालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर शहर के जयस्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा और कैंट चौराहा पर आटो स्टैंड के लिए जगह निर्धारित करने की मांग की है, ताकि आटो चालक निर्धारित स्थान पर खड़े होकर सवारियां बैठा सकें। इस मौके पर समीर, भूरा, जाहिद खान, आसिफ, रघुवीर, जितेन्द्र, सद्दाम,वसीम आदि आटो चालक मौजूद रहे।