लाड़ली बहना, किसान कल्याण, प्रधानमंत्री उज्जवला एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं से संबंधित हितग्राही होंगे लाभांवित
गुना / प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज जिला टीकमगढ़ के ग्राम छिपरी से लाड़ली बहना योजना की माह जुलाई 2024 की राशि का अंतरण, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त का अंतरण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं तथा गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों को माह मार्च 2024 के लिये देय गैस रिफिल अनुदान राशि का अंतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को माह जून 2024 की किश्त का अंतरण आदि कार्यक्रमों में सम्मिलित होना प्रस्तावित है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम को प्रत्येक ग्राम पंचायत कार्यालय एवं नगरीय निकाय वार्ड में बड़ी स्क्रिन पर सीधे प्रसारण को दिखाये जाने की समुचित व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।