गुना /जिला कलेक्ट्रेट के जनुसनवाई कक्ष में मंगलवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, संयुक्त कलेक्टर महेश बमन्हा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विशाल सिंह सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान राजस्व विभाग, बैंक, सहकारिता, वन, स्वास्थ्य, नगर पालिका, ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, खाद्य सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 312 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
मंगलवार को जिले में सभी अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तरीय अमले के साथ बैठकर आवेदकों से प्राप्त आवेदन/ शिकायत से संबंधित जनसुनवाई की गई।