गुना / प्रेस क्लब परिवार के साथी राजू मीना (पत्रकार) की बिटिया सुहानी (पल्लवी) मीना का विवाह समारोह 11 जुलाई को होना है। इस उपलक्ष में प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा के नेतृत्व में पत्रकारों ने उनके घर जाकर 12 हजार रुपए की राशि भेंट की और बिटिया को विवाह की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं। पत्रकारों ने मीना परिवार के लिए विवाह के दौरान हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
प्रेस क्लब के माध्यम से इन दिनों विभिन्न नवाचार किया जा रहे हैं जिसकी श्रृंखला में विभिन्न सेवा कार्य और सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा की अगुवाई में प्रेस क्लब एवं प्रेस ग्रुप के सदस्यों ने अपने नौ दिवंगत पत्रकार साथियों की स्मृति में सेवा भारती को17000 रुपए और 14 कुंटल अनाज दिया था ।उसके दो दिन बाद फिर से सेवा भारती को दिवंगत पत्रकार भल्ला श्रीवास्तव की स्मृति में अनाज और बर्तन दान किए थे। दिवंगत पत्रकार गोविंद पलिया की याद में शीतल जल प्याऊ लगाई गई और स्वर्गीय सुरेंद्र लुंबा जी की स्मृति में गुरुद्वारे में गुरु अर्जन देव जी की शहादत दिवस पर छबील का आयोजन किया गया ।अब विजय रघुवंशी की याद में खाटू श्याम मंदिर में सेड का निर्माण और निर्माणाधीन वैष्णो देवी मंदिर के लिए 21000 की घोषणा की गई है। और अब इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए यह पत्रकार की बिटिया के विवाह के लिए एक छोटी सी नगद राशि भेंट की गई है।