प्रेम,भक्ति,सद्भावना वाले हिंदू धर्म को नफरती,हिंसक कहना राहुल गांधी की हिन्दुओं के प्रति का घृडित भावना है – सुरेश शर्मा
गुना / सोमबार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा संसद में हिंदू धर्म का अपमान किया गया जिसके विरोध में संपूर्ण देश में आक्रोश है इसी निमित्त मंगलवार को गुना में विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल द्वारा जय स्तम्भ चौराहे पर पुतला दहन और प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए विभाग मंत्री बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सुरेश शर्मा ने कहा कि हिंदू विरोधी राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म को हिंसक, नफरती,झूठ बोलने वाला कहकर हिंदू धर्म को अपमानित किया है संसद में जिम्मेदार महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोड़ना अत्यंत दुर्भाग्य जनक है हिंदुत्व के बारे में ऐसी प्रतिक्रिया ठीक नहीं है
लाखों सिखों भाइयों का खून बहाने वाले परिवार का व्यक्ति हिंदू धर्म को हिंसक कह रहा है यह उसकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है प्रेम भक्ति सद्भावना वाले हिंदू धर्म को नफरती हिंसक कहना राहुल गांधी की बहुसंख्यक हिंदुओं के प्रति ओछी भावना है हिंदू समाज को अब राहुल गांधी को राहुल जिहादी कहना शुरू कर देना चाहिए