गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा पिछले दिनों कुंभराज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में सोमबार को नगर परिषद कुंभराज अंतर्गत फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित किये जाने हेतु फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी में शिफ्ट कराया गया।
आज इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कुंभराज शुभम जैन, थाना प्रभारी कुंभराज नीरज राणा, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद कुंभराज भगवान सिंह भिलाला उपस्थित रहे।