गुना।सोमबार को शहर के दलवी कॉलोनी स्थित मीनाक्षी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिले से आए 175 मरीजों ने अपनी निशुल्क जांच कराने के साथ वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श लिया। इस मौके पर जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया।
अस्पताल के प्रबंधक डॉ. दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि शिविर में 175 मरीज आए, इनमें से 137 हड्डी रोग, 10 हृदय रोग, 10 गायनिक एवं 6 मरीज पेट दर्द तथा 6 मरीज नाक-कान, 80 एक्सरे, 50 मरीजों की खून की जांच, 15 मरीजों की ईसीजी के मरीज थे। इन सभी की जांचे निशुल्क करके परामर्श दिया गया। डॉ. कुशवाह ने बताया कि डॉक्टर डे के मौके पर जिले के CMHO डॉ. राजकुमार ऋषिवर, सिविल सर्जन डॉ. आरएस भाटी, डॉ. बीएल कुशवाह, डॉ. मुकेश पाटिल, डॉ. बीपी शर्मा, डॉ. बीएस कुशवाह तथा डॉ. सुमन गांगिल को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अस्पताल के प्रबंधक डॉ. दिनेश सिंह कुशवाह ने शिविर में आए सभी का आभार प्रकट किया।