खेलकूद से बच्चों की निखरती प्रतिभा – सिकरवार
गुना। जिला रोलर स्केटिंग संघ गुना द्वारा आयोजित 6वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 का सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर गुना में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित कर समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, विशिष्ट अतिथि अपर कलेक्टर अखिलेश जैन एवं जिला रोलर स्केटिंग संघ गुना के अध्यक्ष व भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, डॉ हृदेश गुप्ता मंचासीन रहे। सभी मंचासीन अतिथियों का जिला रोलर स्केटिंग संघ सचिव एवं स्केटिंग कोच आशा सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें संबोधित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यअतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सिकरवार ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। इससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है। खेल में हार जीत की परवाह नहीं करना चाहिए मन लगाकर पढ़ाई के साथ साथ खेलना भी चाहिए। सिकरवार ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। इनके लिए जितना जरूरी पढ़ाई उतना जरूरी खेल भी है। खेल को खेल की भावना से खेलें हार जीत तो लगी रहती है।
समापन कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों द्वारा 100 मीटर एवं 200 मीटर की प्रतियोगिता में चयनित प्रथम एवं द्वितीय आए खिलाड़ियों को गोल्ड ब सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर उन्हे बधाईयां दी। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं उपस्थित खिआड़ियों व उनके अभिभावकों का आभार जिला रोलर स्केटिंग संघ गुना के अध्यक्ष विकास जैन द्वारा व्यक्त किया गया।