गुना / मैं इन छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को देखकर बेहद अविभूत हूं ।मैं प्रशासन से आग्रह करूंगा कि अभाव के बावजूद ये इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो उनके लिए एक सर्व सुविधायुक्त ट्रैक उपलब्ध करा दिया जाए। ताकि उनकी प्रतिभा में और ज्यादा निखार आए ।यह बच्चे अपने जिले का, प्रदेश का और देश का नाम रोशन करें ,यही मेरी कामना है ।यह बात रविवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद सिंह लोढा ने कही। श्री लोढा रविवार को 6वीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बच्चों की हौसला अफजाई की। इसके पूर्व श्री लोढा का जिला रोलर स्केटिंग संघ के सदस्यों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया।स्केटिंग प्रतियोगिता का दूसरा इवेंट जो की रिंग रेस है । मुख्य प्रतियोगिता 100 मी रिंग रेस एवं 200 मी रिंग रेस की रही इस प्रतियोगिता में 3 साल से लेकर सभी आगे ग्रुप के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।प्रतियोगिता में दो इवेंट होते हैं रोड रेस एवं रिंग रेस रोल रेस का इवेंट हुआ । न्यू कलेक्टर कार्यालय परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्केटिंग खिलाड़ियों के अभिभावक भी बड़ी तादाद में मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों की खेल प्रतिभा की जमकर सराहना की।