नवीन आपराधिक अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु गुना पुलिस तैयार
89FAF52A-F6FB-4C6E-9020-C2F0DB63EA43 Copy
गुना / केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश में लागू तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (S) एवं भारतीय साक्ष्य संहिता (BSA) आगामी दिनांक 01 जुलाई 2024 से अस्तित्व में आ जाएंगे । 01 जूलाई से देश में नये कानून के प्रभावी होते ही हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, चोरी-लूट-डकैती, धोखाधड़ी आदि गंभीर बारदातों समेत अन्य सभी बारदातों के लिये नवीन धाराओं के तहत मुकदमा कायम किये जावेंगे ।
जिले में नवीन आपराधिक कानून के क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को विगत् दो माह से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है । इसके साथ ही नवीन आपराधिक कानून का लोगों के बीच प्रचार-प्रसार हेतु जिले के सभी थानों पर नये कानून से संबंधित पोस्टर्स चस्पा किये गये हैं एवं मीडिया सोशल मीडिया, रेडियो एफएम के माध्यम से भी लोगों को नवीन कानून के संबंध में जानकारी दी जा रही है । इसके अलावा पुलिस द्वारा विभिन्न स्कूल, कॉलेज सहित अन्य सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाली जगहों पर रैली, आमसभा आदि के माध्यम से लोगों से जन संवाद कर नवीन अपराधिक अधिनियम के संबंध में जागरूक किया जा रहा है ।
नये कानून में एफआईआर दर्ज कराये जाने हेतु थाना क्षेत्राधिकार की वाध्यता को समाप्त किया गया है, अब किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी । नवीन कानून ऐसी न्याय प्रणाली है, जो पूरी तरह से स्वदेशी होकर यह भारत द्वारा, भारत के लिये और भारतीय संसद द्वारा बनाये गये कानूनों के अनुसार संचालित होगी । इसका मुख्य लक्ष्य ऐसी आपराधिक न्याय प्रणाली बनाना है, जो नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी मजबूती देती है, जिससे सभी के लिये सुलभ एवं त्वरित न्याय सुनिश्चित हो । यह सुधार भारत में एक निष्पक्ष, आधुनिक व न्यायपूर्ण ढांचे की दिशा में एक महत्वूपर्ण कदम है ।
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशानुसार लोगों के बीच नवीन आपराधिक कानून 2023 के प्रचार-प्रसार हेतु शनिवार को जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा केंट क्षेत्र के मुख्य मर्गों पर एक रैली निकाली गई, जिसमें नवीन आपराधिक कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियों के बैनर, पोस्टर्स, तख्तियों आदि एवं पीए सिस्टम के माध्यम से नागरिकों के बीच नवीन आपराधिक कानून का प्रचार-प्रसार किया गया ।