बेरोजगार युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर
गुना / जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीना ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में बेरोजगार युवतियों के लिये प्लेसमेंट ड्राइव एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन का आयोजन दिनांक 03 जुलाई 2024 को 11 बजे पी.जी. कॉलेज गुना के सेमिनार हॉल में आयोजित किया जा रहा है जिसमें बेरोजगार युवतीयों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनी इंडियन एम्पलाई एंड एंप्लॉयमेंट सॉल्यूशन एजेंसी (IEESA) गुना सहित अन्य कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार एवं विभिन्न विभाग द्वारा स्वरोजगार मार्गदर्शन दिया जाएगा साथ ही चयनित आवेदको को कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किये जावेंगे।
दिनांक 03 जुलाई 2024 को आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छुक युवतियों को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गुना एवं शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविधालय एवं शासकीय पी.जी. महाविधालय के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग ले रही हैं ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है तथा कक्षा 12वी/स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास है वह आवेदक भाग ले सकते हैं। प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए उक्त लिंक https://forms.gle/VucckeqRxGMYMX4F7 पर भी आवेदन कर सकते हैं।