गुना /शुक्रवार को दिव्यांगजनों के हित में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली राष्ट्रीय संस्था ‘सक्षम ’के बेनर तले मध्यप्रदेश के अंतर्गत आने वाले तीनों प्रांतों के सभी जिलों में दिव्यांगो की पेंशन बढ़ोत्तरी करने हेतु ज्ञापन दिया गया l इसी क्रम में ‘सक्षम’ की जिला इकाई द्वारा भी कलेक्ट्रेट कार्यालय गुना में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम गुना कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया ।
इस अवसर पर सक्षम की गुना इकाई के अध्यक्ष गोपाल सक्सैना, सह कोषाध्यक्ष मध्यभारत प्रांत देवेंद्र सिंह धाकड़, जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय पैरा खिलाड़ी दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय मीणा, एवं दिव्यांग साथी सदस्य गोलू सैन, रामवीर भिलाला, सुरेंद्र शर्मा, दिनेश वैरागी, जगराम अहिरवार, अरविन्द बारेला,शान्ति भिलाला, नानकराम बारेला एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे दिव्यांग साथीगण उपस्थित रहे।
सक्षम के दीपक शर्मा और देवेन्द्र धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में जिस प्रकार 3000 से लेकर 15000 तक दिव्यांग पेंशन दी जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में मात्र 600 रुपए जो की 20 रुपए प्रतिदिन होती है जिसमें दिव्यांगजनों और उनके परिवार का गुजारा होना मुश्किल ही नही नामुनकिन है इसके संबंध में प्रदेश सरकार को पूर्व में भी कई ज्ञापन दिए गए एवं अवगत कराया गया किन्तु शासन के मुखिया एवं अधिकारियों द्वारा इनको नजर अंदाज किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री को पुनः सभी जिलों में ज्ञापन के माध्यम से याद दिलाया जा रहा है की दिव्यांग हित में अतिशीघ्र मासिक पेंशन में बड़ोत्तरी की जाए जिससे की आज के इस महंगाई के दौर मे दिव्यांगो के जीवन स्तर में सुधार हो और जीवन यापन अच्छे से हो एवं दिव्यांग वर्ग भी आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।