गुना/ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों,तस्करों आदि पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मोटर सायकिल पर हाथभट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मालपुर-बिनायकखेड़ी रोड़ पर कब्रिस्तान के पास हीरो स्ट्रीम मोटर सायकिल क्रमांक MP08 MY 6830 पर एक व्यक्ति अवैध शराब से भरी दो केनें टांगकर उसे बेचने अथवा कहीं ले जाने के लिये खड़ा हुआ है । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्रय की इस सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु केंट थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल ग्राम मालपुर-बिनायकखेड़ी रोड़ स्थित कब्रिस्तान के पास मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताई हुलिये की हीरो स्ट्रीम मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो बड़ी-बड़ी केनें टांगकर खड़ा दिखा, जिसने पुलिस वाहन को देखते ही वहां से भागना चाहा,लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम लक्की पुत्र वीरू पारदी उम्र 19 साल निवासी हड्डीमील गुना का होना बताया एवं जिसके पास मिली केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई पाई गई । आरोपी के कब्जे से मिली अवैध कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी लक्की पारदी को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध केंट थाने में अपराध क्रमांक 648/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।