भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने गुरुवार को रानी कमलापति-बीना -गुना रेल खंड और अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे गुना,रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने रानी कमलापति से गुना तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया, जिसमें रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति का निरीक्षण किया गया।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित हो रहे गुना स्टेशन पहुँच कर मंडल रेल प्रबंधक ने यार्ड के निरीक्षण के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित ट्रेन संचालन हेतु रेलवे ट्रैक, पॉइंट्स और क्रॉसिंग, सिग्नलिंग सिस्टम और सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने गुना रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, खानपान यूनिटों, आरक्षण कार्यालयों, बुकिंग कार्यालयों, यात्री प्रतीक्षालयों, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज का सघन निरीक्षण किया एवं कार्य क्षमता को परखा। उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और प्रगति की समीक्षा की। मंडल रेल प्रबंधक ने रेस्ट रूम और स्टेशन पर मौजूद स्टाल्स की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्ट रूम की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन किया।
मंडल रेल प्रबंधक ने गुना स्टेशन पर एकीकृत ड्राइवर एवं गार्ड क्रू लॉबी का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन कर्मी और संरक्षा कर्मियों से संवाद किया। उन्होंने संरक्षा रजिस्टर और यार्ड ले-आउट्स की जांच की और सुरक्षा संबंधी कार्य प्रणाली पर चर्चा की।