गुना / सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात में शहर के जज्जी बस स्टेण्ड से करीबन एक लाख कीमत की 9.05 ग्राम स्मैक के साथ नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध गुना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मुकदमा कायम किया गया । |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि शहर के जज्जी बस स्टेण्ड के पीछे स्थित पार्क के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर उसे बेचने की फिराक में खड़ा है । उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल जज्जी बस स्टेण्ड पहुंची, जहां पर पुलिस को देखते ही पार्क के पास मुखबिर के बताये हुलिये के खड़े एक व्यक्ति द्वारा वहां से दौड़ लगाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम क्रेश पुत्र रामचरण धाकड़ उम्र 37 साल निवासी ग्राम कलोरा थाना फतेहगढ़ जिला गुना का होना बताया । पुलिस द्वारा जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 9.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपी क्रेश धाकड़ के कब्जे से बरामद 9.05 ग्राम स्मैक कीमती करीबन एक लाख रुपये को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 633/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।