विभिन्न योजनाओं के प्रगतिरत कार्यो को समय सीमा में करें पूर्ण – जिला पंचायत अध्यक्ष
गुना / जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सारिका लुम्बा सहित जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें प्रगतिरत समस्त कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करने के निर्देश जिला पंचायत अध्यक्ष श्री धाकड़ द्वारा दिए गए। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ऑनलाइन पोर्टल की संपूर्ण जानकारी तथा ग्राम स्तर पर पोर्टल का संचालन कैसे किया जाता है, कि विस्तृत जानकारी ए.पी.ओ मनरेगा द्वारा दी गई।
बैठक में 15 वां वित्त एवं राज्य वित्त की राशि एवं व्यय करने के निर्देश एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 15 वां वित्त एवं राज्य वित्त की टाइड एवं अनटाइड़ मद की राशि की जानकारी अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल सिंह द्वारा विस्तृत रूप से दी गई।
बैठक में उप संचालक पशु पालन विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई तथा उनके द्वारा बताया गया कि जिले में 8 पशु एम्बूलेंस विभाग द्वारा बीमार या मृत पशुओं को लाने–ले जाने हेतु प्रारंभ की गई है। जिसका टोल फ्री नम्बर 1962 रखा गया है। कोई भी व्यक्ति उक्त फोन नंबर पर संपर्क करक योजना का लाभ ले सकता है। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।