गुना / सहायक प्रबंधक (शहर) म.प्र.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. गुना द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 33/11 के.व्ही. हड्डीमिल सब-स्टेशन का मेन्टेनेन्स कार्य हेतु दिनांक 27 जून 2024 को सुबह 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक 11 के.व्ही. पम्प फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र श्रीराम कॉलोनी, रशीद कॉलोनी, बांसखेडी, रेल्वे फाटक, मालपुर रोड़, सांईसिटी कॉलोनी, संस्कार सिटी एवं 11 केव्ही भुल्लनपुरा फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नगर बी.जी. रोड़, आदिशनगर, रामकृष्ण कॉलोनी, कृष्णानी कॉलोनी, साई सिटी कॉलोनी, भुल्लनपुरा आदि क्षेत्रों का विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। विद्युत कटौती की समयावधि को आवश्यकतानुसार घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकता है।