पीएम जनमन से संबंधित समग्र ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यो में लक्ष्य अनुसार लाएं प्रगति – कलेक्टर
गुना /कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में तहसील गुना, नगर एवं ग्रामीण से संबंधित पटवारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, तहसीलदार नगर श्री जीएस बैरवा, तहसीलदार ग्रामीण श्री कमल मण्डेलिया, जिला संयोजक श्री बी. सिसोदिया सहित संबंधित पटवारी उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़े समस्त घटकों के लिए आवश्यक सर्वे कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्णं करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनमन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समय-समय पर मैदानी भ्रमण करे। दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर योजना की ज़मीनी हक़ीक़त का निरीक्षण करें।
कलेक्टर द्वारा पीएम जनमन योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत सहारिया पीव्हीटीजी जनजाति वर्ग को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए जिले में समग्र ई-केवायसी, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि के कार्यो में लक्ष्य अनुसार प्रगति लायी जाए। उन्होंने समग्र आईडी, आधार कार्ड बनाने के कार्यो में गति लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत हितग्राहियों का ई-केवायसी तथा आधार से बैंक खाता लिंक कराने तथा सीएम हेल्प लाईन अंतर्गत शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी सप्ताह में कलस्टर मुख्यालय को भी जनसुनवाई से जोड़ा जायेगा, जिसमें पटवारी कलस्टर मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे, ताकि शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा सके।