गुना / शहर में 20 साल की युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है । आरोपी ने सोशल मीडिया पर भैय्यू नाम बताकर युवती के साथ दोस्ती की थी। धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। मारपीट भी की। धर्म बदलने का दबाव भी बनाया। शनिवार रात युवती हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंची। युवती ने आरोपी के खिलाफ रेप, मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
युवती ने पुलिस को बताया, ‘मैं मूलरूप से बमोरी की रहने वाली हूं। उम्र 20 साल है। पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। वह बिस्तर पर ही रहते हैं। मां हाउस वाइफ है। छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। घर की आर्थिक स्थिति खराब है। इस कारण करीब ढाई साल पहले गुना आ गई। यहां प्राइवेट कंपनी में काम करने लगी। सैलरी के पैसों से ही घर में पैसा भेजती थी। इससे परिवार का खर्च चलता है। 2022 में इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई। उसने अपना नाम भैय्यू बताया। सोशल मीडिया पर इसी नाम से उसकी आईडी भी थी।
करीब तीन महीने पहले की बात है। उसके मोबाइल में कई मुस्लिम युवकों के कॉन्टैक्ट्स मिले। मैंने भैय्यू से पूछताछ की, तो असलियत सामने आ गई। उसने अपना नाम अरशद बताया। इसके बाद जुल्म बढ़ गया। वह धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। जींस पहनने की मना करने लगा। सूट और बुरका पहनने की बोलता था। शादी करने का दबाव बनाता था। धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाने लगा। जब मन करता, वह उसे बुला लेता था। चाहे मैं ऑफिस में काम भी कर रही हूं, तो काम छोड़कर जाना पड़ता था। असमय किराए वाले कमरे पर आ जाता था। इस कारण मकान मालिक ने कमरा खाली करवा लिया। दूसरा कमरा किराए पर लिया, तो वहां भी आकर परेशान करने लगा। दूसरा कमरा भी छोड़ना पड़ा। ‘
शुक्रवार को युवती को किसी ने हिंदू जागरण मंच के बारे में बताया। इसके बाद उसने हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक एडवोकेट दिलीप कुमार रजक से संपर्क कर पूरी बात बताई। उन्होंने हौसला बढ़ाया। इसके बाद शनिवार रात करीब 8 बजे युवती ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। कोतवाली थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।