सिविल डिस्पेंसरी कैंट का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
गुना / राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान अंतर्गत रविवार को जिले में जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद की पिलाकर अभियान का शुभारंभ हुआ।
रविवार को कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा सिविल डिस्पेंसरी कैंट पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक का सेवन कराया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट वितरित किये तथा माला भी पहनाई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पल्स पोलियो की दवा सभी बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन के 2 ड्रॉप पिलाए गए। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोलियो बूथ बनाए गए जिन पर पोलियों की दवा पिलाई गई।
अभियान अंतर्गत पोलियो की खुराक से छूटे हुए बच्चों को दिनांक 24 एवं 25 जून 2024 को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।