भोपाल / मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में रविवार को भोपाल मण्डल में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज़ किया गया। इस अभियान के तहत चलती ट्रेनों और मण्डल के सभी बड़े स्टेशनों पर पोलियो की दवा पिलाई गई।
अभियान के तहत भोपाल, इटारसी, बीना, गुना, गंजबासोदा आदि प्रमुख स्टेशनों पर पोलियो टीकाकरण बूथ स्थापित किए गए थे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, बीना की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, राजकोट एक्सप्रेस, इटारसी की ओर जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, और उज्जैन की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में मोबाइल टीमों द्वारा चलती ट्रेनों में भी पोलियो की दवा पिलाई गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान मंडल के स्टेशनों पर रहने वाले रेल कर्मचारियों , रेल यात्रियों और आम नागरिकों के बच्चों
को भी पोलियो की दवा पिलाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान हर स्टेशन पर रुक-रुक कर मोबाइल टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यात्रियों ने भी रेलवे प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और स्टाफ का सहयोग किया ।
यह अभियान 25 जून 2024 तक जारी रहेगा। इस अवसर पर सभी नागरिकों, रेल कर्मचारियों और रेल यात्रियों से अपील की गई कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं और यात्रा के दौरान इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं।