गुना / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार श्री रवि मालवीय को संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्ड मजिस्ट्रेट अनुविभाग चांचौड़ा, श्री विकास कुमार आनंद को संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्ड मजिस्ट्रेट अनुविभाग आरोन, श्रीमति शिवानी पाण्डे प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) एवं उप खण्ड मजिस्ट्रेट अनुविभाग गुना तथा श्रीमति जिया फातिमा प्रभारी को डिप्टी कलेक्टर के कार्य विभाजन आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार संबंधित अधिकारी उनके अधीनस्थ पदस्थ कार्यालयीन कर्मचारियों पर नियंत्रण रखने, साप्ताहिक/ पाक्षिक/ मासिक बैठकों से संबंधित जानकारी कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को समय पर उपलब्ध कराने के दायित्व का निर्वहन करने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।