गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना लोकसभा से ऐतिहासिक जीत एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कैबिनेट 3.0 में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री बनाये जाने पर उनका 24 जून को गुना प्रथम नगर आगमन हो रहा है । भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की केंद्रीय मंत्री सिंधिया के आगमन की तैयारियों को लेकर नगर वासियों में गजब का उत्साह देखने मिल रहा है और इसी को लेकर शुक्रवार को स्थानीय होटल राजश्री में गुना नगर के सभी समाज जनों, सामाजिक संस्थाओं सहित नगर के गणमान्य जनों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने सभी समाज जनों एवं गणमान्य जनों से चर्चा कर 24 जून को केंद्रीय मंत्री सिंधिया की आभार रैली में सम्मिलित होकर स्वागत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता सहित वरिष्ठ भाजपा जन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली द्वारा किया गया और श्री जैन ने आभार रेली कार्यक्रम की रूप रेखा रखी अंत में आभार भाजपा नेता सुनील अग्रवाल शुभम् ने माना।
समाज की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सिकरवार ने कहा की केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आप सभी समाज जनों ने गुना लोकसभा से इतिहासिक मतों से जिताया इसके लिए में सदैव आपका आभारी रहूंगा। साथ ही पार्टी आपके त्याग और समर्पण को हमेशा याद रखेगी।
जिलाध्यक्ष सिकरवार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की केंद्रीय मंत्री सिंधिया भोपाल से कार द्वारा ब्यावरा होते हुए सांयकाल 7 बजे गुना में उनका आगमन होगा। उनके आगमन पर स्थानीय शास्त्री पार्क गुना से एकत्रीकरण पश्चात विशाल आभार रैली का आरंभ होगा जो लक्ष्मी गंज, पीपल चौराहा, अग्रसेन चौराहा, बापू पार्क, सदर बाजार, निचला बाजार, हाट रोड, हनुमान चौराहा, आंबेडकर चौराहा होते हुए शुभ विदाई गार्डन में आभार रेली का समापन कार्यक्रम रहेगा। जिसके लिए जिला अध्यक्ष सिकरवार ने सभी समाज जनों एवं दुकान दार भाइयों ब सामाजिक संगठनों से आभार रेली में सम्मिलित होकर स्वागत करने का आग्रह किया।