गुना / शहर के जाट पुरा स्थित शासकीय विद्यालय से बच्चों की किताबें चोरी होने का मामला सामने आया है । किताबें इसी शिक्षा सत्र में छात्रों को वितरित होने आईं थी। चोर दो हजार से ज्यादा किताबें ले गए। स्कूल के पीछे की खिड़की को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुस्तक प्रभारी बीएसी जनपद शिक्षा केंद्र गुना लालाराम जाटव(53) पुत्र नवल सिंह जाटव ने पुलिस को बताया कि माध्यमिक विद्यालय जाटपुरा के स्कूल के कक्षों में वर्ष 2024-25 की निशुल्क पुस्तकें करीब 2000 बंडल जाटपुरा स्कूल के पीछे के कमरे व किचिन शेड़ में रखी थी। कुछ दिन पहले दोपहर करीब 11 बजे उक्त स्कूल के पीछे रहने वाले लोगों ने बताया कि स्कूल के पीछे वाली खिडकी से कोई अज्ञात चोर किताबों के बंडल लेकर भाग रहा है। तब हमने ड्यूटी वाले शिक्षक कुलदीप रघुवंशी, मुकेश भट्ट को भेजा तब तक चोर वहां से भाग गया था।
उन्होंने बताया कि फिर हम लोगों ने जाटपुरा स्कूल पहुंचकर चैक किया तो किताबों के बंडल नहीं थे। कक्षा 3 FLN के 18 बंडल, कक्षा 4 भाषा भारती के 10 बंडल, कक्षा 1 गणित के 12 बंडल, कक्षा 1 हिन्दी के 26 बंडल कुल 66 बंडल गायब थे। कोई अज्ञात चोर पीछे खिडकी का सरिया तोडकर चोरी कर ले गया। फिर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी व आज दिनांक तक तलाश की। किताबों का कोई पता नहीं चला। उनकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।