गुना। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला गुना द्वारा मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई । भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त दिशा निर्देश के अंर्तगत युवा मोर्चा के आगामी कार्यक्रम विश्व योग दिवस एवं 25 जून को आपात काल दिवस पर विचार गोष्ठी कार्यक्रमों को लेकर साथ ही गुना लोकसभा से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री के रूप में प्रथम गुना नगर आगमन के स्वागत की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को युवा मोर्चा की गुना की जिला बैठक भाजपा कार्यलय हाट रोड पर आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह रघुवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, प्रदेश सदस्य कविंद चौहान, निखिल अरोरा, नितेश भार्गव, संगम सोनी, पार्षद ओम प्रकाश कुशवाह, गौरव यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए सिकरवार ने कहा की केंद्रीय मंत्री सिंधिया की एतिहासिक जीत का श्रेय गुना के एक एक कार्यकर्ता को जाता है आप सभी धन्यवाद के पात्र है और गुना लोकसभा जीत के बाद प्रथम बार सिंधिया जी का गुना आगमन हो रहा है तो उनका मोर्चा के कार्यकर्ता इतिहासिक स्वागत करें यह मैं आप सभी से आग्रह करता हु। बैठक में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बीरेंद्र धाकड़ ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री रवि गुर्जर ने किया तो वही आभार जिला महामंत्री विक्की छारी द्वारा माना गया।