गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत पिपरोदाखुर्द के सिंगवासा गांव के आमोद और प्रमोद पार्क के पास स्थित शासकीय भूमि को क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय हेतु आवंटित करने के लिए अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि गुना में क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय प्रारंभ किया गया है, जिसके लिए भवन एवं परिसर का निर्माण किया जाना है। इसको दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर द्वारा शहर के आसपास शासकीय भूमि को चिन्हित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पिपरोदाखुर्द के सिंगवासा गांव के नजदीक आमोद-प्रमोद पार्क के पास लगभग 21 हेक्टेयर शासकीय भूमि स्थित है, जिसमें से क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय के लिए शासकीय भूमि को आवंटित करने की कार्यवाही की जाना है, इसके लिए उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि भूमि के अभिलेखों का परीक्षण कर विश्वविद्यालय को भूमि आवंटित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।