गुना /विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिण्डौरी जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़े, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले से किया गया।
इस कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत विश्राम गृह में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसका सीधा प्रसारण जिले के सभी निकायो में दिखाया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सिकल सेल के चिन्हित हितग्राहियो को डेमो कार्ड वितरित किये गये।