गुना / गुना में आज से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। पहले दिन स्कूल पहुंचने पर छात्रों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। अभियान के लिए स्कूलों में साज सज्जा की गई थी। गुब्बारों से गेट बनाए गए थे। आज स्कूल पहुंचने पर बच्चों का स्वागत हुआ। कई स्कूलों में जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और उन्होंने भी छात्रों का स्वागत किया।
बता दें कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा ‘’स्कूल चले हम अभियान’’ अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किये गये थे। जिसके तहत 18,19 एवं 20 जून को तैयार की गई। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 18 जून को सांसद एवं विधायक शालाओं में सहभागिता करेंगे। शाला स्तर पर आयोजित” स्कूल चले हम अभियान” कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया।
मंगलवार से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई। छात्रों के स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्हे तिलक कर माला पहनाकर छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया। कई स्कूलों में जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर छात्रों का स्वागत किया।
19 जून को सभी शालाओं में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिससे प्रमुखत: कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर अध्ययन/अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठकों, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। राज्य शासन की ओर से प्राप्त संबोधित पत्र भी अभिभावकों को वितरित किया जाएगा। कक्षावार उपयोगी स्टेशनरी सामग्री की अभिभावकॉ को जानकारी दी जाएगी। नि:शुल्क पाठय पुस्तकों का भी वितरण किया जाएगा।
20 जून बुधवार को “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम का आयोजन होगा। जनप्रतिनिधियों समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रभावशाली, प्रमुख एवं सम्मानित व्यक्तियों को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हो आमंत्रित किया जाएगा। शाला में विद्यार्थियों से भेंट के लिए अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाइन सुविधा लिंक के द्वारा उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट के लिए जाएंगे।
स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों, किसानों, मीडिया और संचार मित्रों, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारियों आदि के मध्य कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रचार किया जायेगा। आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान विद्यार्थियों/शाला को उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकेंगे। जिला एवं विकासखंड के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को किसी एक शाला में जाकर एक पीरीयड अध्यापन कराने के लिए शालाओं का आवंटन किया जायेगा। निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने आवश्यक तैयारियों, जनप्रतिनिधियों से शाला निर्धारण के लिए अधिकारियों, पूर्व विद्यार्थियों, समाज के प्रसिद्ध प्रभावी व्यक्तिओं, पालकों को सूचना एवं व्यापक प्रचार प्रसार की गतिविधियां की जायेंगी।