गुना / मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के समक्ष आवेदकों द्वारा सामूहिक रूप से आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुठियाई में वर्तमान में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर सीमा जाटव एवं ज्योति कश्यप के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में मनमानी करते हुये डिलीवरी कराने के पैसे मांगे जाते हैं, इस संबंध में उपस्थित आवेदकों द्वारा रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई गई।
उक्त शिकायत के संबंध में कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। जारी निर्देशों के पालन में सीएमएचओ गुना द्वारा ज्योति कश्यप ए.एन.एम. उप.स्वा. केन्द्र भदौडी को तत्काल प्रभाव से प्रसव संबंधी कार्य से मुक्त करने एवं नर्सिंग ऑफिसर सीमा जाटव को अग्रिम आदेश तक प्रा.स्वा. केन्द्र आवन में कार्य करने संबंधी आदेश जारी किये गये हैं एवं प्रा.स्वा. केन्द्र आवन में पदस्थ संजूवाला चौधरी नर्सिंग ऑफिसर को वैकल्पिक व्यवस्था हेतु प्रा.स्वा. केन्द्र रूठियाई में कार्य करने के संबंध में आदेश जारी किये गये हैं।