गुना / ग्वालियर चंबल संभाग और बुंदेलखंड का विश्वसनीय ज्वेलरी शोरूम गहना ज्वैलर्स का शोरूम अब गुना में भी आरंभ हो चुका है जिसका शुभारंभ रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया इस अवसर पर गुना के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु एवं गहना परिवार जनों सहित गहना ज्वेलर्स के संचालक राकेश मंगल, संजय मंगल, अजय मंगल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, विकास जैन नखराली और बिजनेस हेड मोहित सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
शुभारंभ के अवसर पर अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा की आभूषण नारी सौंदर्य का अनिवार्य हिस्सा है नारी सौंदर्य में आभूषण चार चांद लगा देते हैं। गहना ज्वैलर्स के संचालक अजय मंगल ने बताया की गुना में गहना ज्वैलर्स द्वारा ज्वेलरी प्रदर्शनी में मिले गुनावासियो के स्नेह और विश्वास को देखते हुए गहना ज्वेलर्स ने गुना में भी अपना शोरूम संचालित करने का निर्णय लिया उन्होंने यह भी बताया की गहना ज्वेलर्स के गुना शोरूम पर भी ज्वेलरी खरीदारों को ज्वेलरी का इंश्योरेंस मुफ्त किया जाएगा इसके साथ ही लाइफटाइम रिपेयरिंग भी मुफ्त की जाएगी पुराने सोने का सबसे बेहतर एक्सचेंज मूल्य गहना ज्वैलर्स द्वारा दिया जाता है एवं मेकिंग चार्ज भी न्यूनतम दिया जाता है गुना में गहना ज्वैलर्स के खुलने के बाद अब गुना वासियों को भोपाल इंदौर जैसे महानगरों में ज्वेलरी खरीदने के लिए नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि गहना इन ज्वेलर्स गुना वासियों को महानगरीय ज्वेलरी गुना में ही उपलब्ध कराएंगे विश्व स्तरीय डिजाइन की ज्वेलरी की बड़ी रेंज गहना ज्वेलर्स पर प्रस्तुत की गई है