कलेक्टर सहित नपा अध्यक्ष ने किया श्रमदान और वृक्षारोपण
गुना/ मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से लगातार जारी है जिसका आज 16 जून को जिले में विभिन्न कार्यक्रम के बाद समापन हो गया है ।
रविवार को गंगा दशहरा के अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन के साथ कलेक्टर डॉ. सतेन्द्रसिंह की उपस्थिति में नपा अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सिंगवासा तालाब पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए श्रमदान किया गया। इसके पश्चात उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मंदिर परिसर के आसपास साफ–सफाई कर फलदार एवं छायादार पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नीरज निगम, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली एवं जिला कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह, एसडीएम श्री रवि मालवीय, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा, सीएमओ श्री तेज सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठन के गणमान्य जन उपस्थित रहे।