गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को तहसीदार गुना ग्रामीण कमल सिंह मण्डेलिया द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम पगारा, मगराना एवं महुखान का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पगारा, महुखान के सेल्समैन मौके पर नहीं मिले जिससे राशन भंडारण एवं वितरण का मिलान नहीं हो सका। शासकीय उचित मूल्य की दुकान मगराना के सेल्समैन को समय पर राशन वितरण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सेल्समैन के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना को प्रस्ताव भेज दिया गया है।