संस्कारित भारत ही समृद्ध भारत की आधारशिला है- ऋषिकेश भार्गव
गुना /भारत विकास परिषद शाखा गुना के तत्वाधान में सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर का समापन मॉर्डन चिल्ड्रन स्कूल में हुआ।शिविर के अंतिम दिन बच्चों ने योग और ध्यान के पश्चात सूर्य अर्घ्य दिया। इसके बाद पांच कुण्डीय हवन किया जिसमें हवन पूर्व के कर्म विधि विधान से दीदी शशि मिश्रा के मार्गदर्शन में किये।
समापन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ जी.के.धाकड़ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समापन कार्यक्रम में शिविर संयोजक ऋषिकेश भार्गव ने बच्चों के साथ के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि इन सात दिनो में दैनिक मंत्रोच्चार, सनातन के स्मरणीय तथ्य, हवन, सूर्य अर्घ्य, नैतिक शिष्टाचार, योग, ध्यान, चित्रकला, पर्यवरण संरक्षण के लिए पानी की बोतल में अनुपयोगी पन्नियों को भरकर उनका सही निस्तारण, बीज बम का निर्माण, पौष्टिक भोजन आदि के बारे में बताया और सिखाया गया। साथ ही शिविर में प्रत्येक दिन डॉ श्वेता अरोरा जी के निर्देशन में स्वयं, शिरार्थियों एवं परिषद के समर्पित सदस्यों द्वारा बनाये तेल व मैदा रहित पौष्टिक व स्वादिष्ट अल्पाहर दिया गया। जिसके अपनाने से बच्चों में तेल और मैदा से बने खाने से निजात मिल सकती है।
आज की आवश्यकता है कि हम बच्चों को अपने भारतीय संस्कारों से पोषित करें। इसके लिए बच्चों के साथ मंदिर जाना, धार्मिक ग्रंथो के बारे में जानकारी देना, पहली रोटी गाय को, आखिरी रोटी श्वान को इसी प्रकार से भारतीय ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारियां देना अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर चलना होगा। आज के बच्चे बहुत सजग और नई बातों को सीखने के लिये उत्सुक रहते है अगर सही जानकारियों के साथ माता पिता तथ्यों को रखें तो बच्चे संस्कारवान बनेंगे तभी हम और हमारा देश समृद्ध देश कहलाएगा।
भाविप मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद कृष्णनी ने सभी अविभावकों के सहयोग और समर्थन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में हमारे बच्चों को ऐसी संस्कार शालाओं की नितान्त आवश्यकता है। गुना शाखा भविष्य में इसी तरह के और संस्कार शिविरों का आयोजन करेगी ऐसा विश्वास है। साथ ही अपने शहर की सभी सेवा भावी संस्थाओं, मंदिरों और विद्यालयों से भी अपील की है कि इस तरह के शिविरों का आयोजन कर सनातनी संस्कारों को स्थापित कर समृद्ध भारत अभियान में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम के अंत में आभार शाखा सचिव प्रमोद मेहरा ने व्यक्त किया।समापन कार्यक्रम का सफल संचालन शिविरार्थी कु स्वस्ति सोनी व रचियिता सिसोदिया ने किया।
यूनिक ऑय (eye)केअर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ अभिलाष राजपूत ने शिविर में आये बच्चों के लिए आखों का मुफ्त चेकअप उपहार स्वरूप दिया। साथ ही नीरज भदौरिया ने शिविर में आये बच्चे और उसके साथ एक अभिभावक जन को रंगमहल वाटर पार्क में एक दिन मुफ्त प्रवेश रहेगा।
इस अवसर पर बच्चों के अविभावक, शहर के गणमान्य अतिथीगण एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्य दिलीप सक्सेना, मधुबाला सक्सेना, अक्षय सूद, प्रांतीय सचिव नीरज अग्रवाल, मॉर्डन चिल्ड्रन स्कूल की निदेशक डॉ श्वेता अरोरा, अध्यक्ष घनश्याम सिंह रघुवंशी, भरत पालीवाल, ममता पालीवाल, आशा रघुवंशी, आशा पंवार, दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नीरज साहू, नीलम साहू, हेमेंद्र शर्मा, मंशा शर्मा, नवीन सक्सेना,रीना सक्सेना, उपासना दीक्षित, अलका भार्गव, रंजना रघुवंशी, उमेश रघुवंशी, संजय गर्ग आदि उपस्थित रहे।