गुना। कैलाश वासी राजमाता माधवी राजे सिंधिया की स्मृति में चल रहे प्रथम वर्ष आयोजित ग्राम बूढ़ाखेड़ा में रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। फाइनल क्रिकेट मैच के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने स्व.राजमाता माधवीराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण कर फाइनल मैच शुभारंभ कराया। इस अवसर पर नाइट काउंट्री क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज निगम, बृजेश शर्मा भूतमढ़ी, धर्मेंद्र जाट, जीतू रघुवंशी, नीरज रघुवंशी, बबलू रघुवंशी एवं अन्य ग्रामीण जन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
फाइनल मैच से पूर्व जिला अध्यक्ष सिकरवार सहित अतिथियों द्वारा दोनो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया गया। जिसमें फाइनल मुकाबला भादौर एवं बूढ़ाखेड़ा के बीच खेला गया। यहां बूढ़ा खेड़ा की टीम के खिलाडिय़ों द्वारा मैच में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल मुकाबला में विजय घोषित हुई। जिनको मंचासीन अतिथियों द्वारा शील्ड एवं नगद पुरस्कार वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री निगम के प्रथम प्रयास से यह रात्रिकालीन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे गुना विधानसभा के 32 टीमों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष सिकरवार ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर विजेता टीम को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए श्री निगम द्वारा पहली बार इस आयोजन के सराहनीय पहल पर उन्हें बधाई दी।