गुना / विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष पर गुना के पुष्कर काम्प्लेक्स स्थित शिवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और रक्तदाताओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर गुना के बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड वी 2 सेल्स के राहुल त्रिवेदी द्वारा ऋषभ जैन,विश्वजीत ,शुभम,सौरभ त्रिवेदी सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया।
इस शिविर में गुना के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।उन्होंने सभी रक्तदाताओं का सम्मान कर सभी को रक्तदान दिवस की बधाई दी।इसके साथ कई महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे अलग अलग महिला संगठनों ने हिस्सेदारी की जिसमे अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन गुना शाखा की प्रांतीय रक्तदान त्वचा दान की प्रमुख उषा विजयवर्गीय जी के नेतृत्व में अध्यक्ष अंतिमा बंसल, सचिव नीलम मंगल , नीनू अग्रवाल सहित महिलाओं ने रक्तदान किया।इसके साथ ‘हम ’ फाउंडेशन ने भी रक्तदान कराया।
शिविर में ‘जन सेवा ग्रुप ’आरोन के मिथुन शर्मा जी के नेतृत्व में भी आरोन से आकर रक्तदान किया, मित्रा कंप्यूटर के संचालक अर्पित जैन के साथ उनके सेंटर के छात्रों ने रक्तदान किया।
शिवा ब्लड बैंक के संचालक चंचल सोनी ने सभी जीवन दाताओं को रक्तदान दिवस की बधाई देते हुए उनका मेडल पहना कर सम्मान किया।साथ ही चंचल सोनी ने रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने पर सभी का आभार धन्यवाद व्यक्त किया ।