21 जून को कार्यकम को सफल बनाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई अपील
गुना / दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दिनांक 21 जून 2024 के उपलक्ष्य में आज दिनांक मॉर्डन चिल्ड्रन हायर सेकेण्डरी स्कूल गुना में प्रोटोकॉल के अनुसार काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 180 लोगों ने सामुहिक योगाभ्यास किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसोदिया शिक्षा विभाग, जिला आयुष अधिकारी डॉ.गोपाल कृष्ण धाकड , जिला योग प्रभारी श्रीमति काव्यांजलि शर्मा, आयुष विभाग के अधिकारी, योग प्रशिक्षक विद्यालय स्टाफ के साथ गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। इस दौरान अतिथियो से 21 जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई ।