शहर के अंबेडकर चौराहे के सामने यूनिटी पार्क में लगा हुआ सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज जर्जर हो चुका है जैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का ध्यान राष्ट्रीय ध्वज की ओर गया परिषद कार्यकर्ताओं ने तत्काल एसडीएम को ज्ञापन देकर फटे हुए राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर नवीन राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग की इसके बावजूद उसे नहीं उतरा गया इसके बाद दोपहर को उसे उतरवा लिया गया
बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को यह जमीन 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी एस विश्वनाथ ने दी थी इसमें स्पष्ट शर्त रखी गई थी कि फ्लैग कोड ऑफ़ इंडिया 2002 का उल्लंघन होने की स्थिति में जमीन आवंटन की अस्थाई अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी
अब यह मांग उठ रही है कि कई बार ध्वज संहिता का उल्लंघन होने के बावजूद जमीन वापस क्यों नहीं ली जा रही है