गुना / कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी सीमा सक्सेना एवं एसडीओपी दिव्या सिंह राजावत के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत्त चांचौड़ा के प्रभारी एल.आर. करोसिया एवं टी.आई. चांचौड़ा द्वारा ग्राम भानपुरा में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)एफ के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उक्त कार्यवाही में कुल 10,000 कि.ग्रा. गुड़ लहान जप्त किया गया तथा लाने की असमर्थता के कारण लहान का सैंपल लेकर शेष लहान मौके पर ही जप्त कर नष्ट किया गया। जिसका अनुमानित मूल्य 10 लाख रुपये है।
उक्त कार्यवाही में चांचौड़ा पुलिस के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक रामहेत सिंह कुशवाह,आबकारी आरक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय, दिनेश कुमार राठौर, महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी की भूमिका रही एवं आबकारी विभाग लगातार अपनी कार्यवाही में सजगता दिखा रहा है।