गुना/ केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा बुधवार रात थाना क्षेत्र के ग्राम रिछैरा में जुए की सूचना पर दबिश देकर 05 जुआरियों पर कार्यवाही कर मौके से जुए के 5480/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी बरामद की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 12 जून 2024 की रात में ग्राम रिछैरा की पहाडी पर कुछ लोगों के तास पत्तों से रूपयों की हारजीत के दाव लगाकर जुआ खेले जाने की मुखबिर सूचना पर केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम रिछैरा पहुंची और जहां पर मुखबिर की बताई जगह पर जुआ खेल रहे जुआरियों की घेराबंदी किए जाने पर जुआरियों में भगदड मच गई इस बीच पुलिस द्वारा दो जुआरियों को धर-दबोच लिया गया एवं तीन जुआरी अंधेरे का फायदा लेकर मौके से भाग निकले । पकडे गए जुआरियों ने पूछताछ पर अपने नाम 1-अनोज पुत्र परमार सिंह रघुवंशी उम्र 28 साल निवासी ग्राम खजूरिया थाना नईसरांय जिला अशोकनगर एवं 2-मालम सिंह पुत्र नवल सिंह रघुवंशी उम्र 50 साल निवासी ग्राम पचवाबडी नईसरांय जिला अशोकनगर तथा भागे हुए जुआरियों के नाम 1-रानू खान, 2-सौरभ जैन एवं 3-अईया जाट होना बताए गए । पुलिस द्वारा मौके से कुल 5480/-रूपये नकदी सहित तास की एक गड्डी विधिवत जप्त कर जुआ खेल रहे उपरोक्त पांचों जुआरियों विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 586/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
केंट थाना पुलिस की जुए के विरूद्ध अपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, सउनि मिट्ठूलाल बिसोरिया, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक विनोद धाकड़, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक धर्मेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक भानु रघुवंशी, आरक्षक देवेन्द्र रघुवंशी एवं आरक्षक माखन चौधरी की विशेष भूमिका रही है ।