गुना / शहर के भुजरिया तालाब के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम से गाली-गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है । अतिक्रमण हटाने के दौरान युवाओं की पुलिस से झड़प भी हुई। पुलिस को उन्हें बलपूर्वक हटाना पड़ा। इसके बाद सरकारी नाले से पक्के और कच्चे निर्माण हटाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा बुधवार को भुजरिया तालाब पर श्रमदान और तालाब के गहरीकरण का काम शुरू कराया गया था । गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, कलेक्टर सतेंद्र सिंह, एसपी संजीव सिंहा ने यहां श्रमदान किया
श्रमदान के बाद कलेक्टर, एसपी, राजस्व और पुलिस बल के साथ भुजरिया तालाब के ओवरफ्लो एरिया की तरफ पहुंचे। यहां सड़क के दूसरी ओर नाले पर ही अतिक्रमण था। मौके पर ही जेसीबी, नगर पालिका के ट्रैक्टर – ट्रॉली बुलवाए गए। टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू ही किया था, तभी लोग आकर विरोध जताने लगे। कुछ युवकों ने एसडीएम रवि मालवीय से गाली – गलौज तक कर दी। पुलिस ने पीछे हटने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। तब पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में सभी को मौके पर ही छोड़ दिया गया।