गुना / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ विभिन्न प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार को नवीन प्रभार सौंपे जाने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार प्रभारी तहसीलदार तहसील बमोरी गजेंद्र सिंह लोधी को प्रभारी तहसीलदार तहसील राघौगढ़ एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार दिये गये है एवं नायब तहसीलदार राघौगढ अनुराग जैन को नायब तहसीलदार तहसील आरोन वृत पनवाडीहाट नियुक्त किया गया हैं
इसी प्रकार नायब तहसीलदार देवदत्त गोलिया नायब तहसीलदार,वृत्त फतेहगढ, तहसील बमोरी को प्रभारी तहसीलदार तहसील बमोरी एवं तहसील अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण के अधिकार दिये गये हैं तथा नायब तहसीलदार श्री जयप्रकाश गौतम को नायब तहसीलदार वृत म्याना तहसील ग्रामीण को वृत फतेहगढ़ तहसील बमोरी का कार्य सौपें जाने के आदेश जारी किये गये हैं।