गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा विगत दिवस जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई थी जिसमें उनके द्वारा जिले के समस्त थाना अंतर्गत स्थित धार्मिक स्थलों पर स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए थे ।
निर्देशानुसार एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के मार्गदर्शन में जिले के फतेहगढ थाना प्रभारीउपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार के द्वारा गत दिनांक 14 फरवरी 2024 को थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम चौकीदारों की मीटिंग लेकर जिनसे एक-एक कर चर्चा की गई एवं सभी को समझाइस दी गई कि अपने-अपने ग्राम व पंचायत क्षेत्रों में जो भी धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं अन्य कोई भी धार्मिक स्थान मौजूद है, इन सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा व देख-रेख करने वाले पुजारी व संचालक रात्रि के समय संबंधित धार्मिक स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें और अंदर बाहर प्रकाश की सुनिश्चित व्यवस्था करें एवं जो धार्मिक स्थान बसाहट वाले क्षेत्रों से दूरी पर स्थित हैं उन स्थलों पर ग्राम चौकीदार तथा ग्रामीणजन निरंतर भ्रमण करते रहें । यदि कोई अवांछनीय तत्व अथवा संदिग्ध व्यक्ति गांव में घूमता हुआ दिखाई देता है तो इस संबंध में पुलिस को तत्काल सूचित करें । बैठक में उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया गया कि थाने से बीट प्रभारी भी इलाका भ्रमण के दौरान क्षेत्र में आने वाले सभी धार्मिक स्थलों की चेकिंग करते रहेंगे । इसके अतिरिक्त बैठक में थाना क्षेत्र के ग्रामों की विभिन्न गतिविधियों एवं समस्याओं की सूचना पुलिस तक तत्काल पहुंचाने के लिए थाना क्षेत्र के सभी सरपंचों एवं पुलिस का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है । |