गुना /लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा दिनांक 11 जून से जनसुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके तहत मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति द्वारा शिकायत करने का अनोखा तरीका देखने को मिला । वह सड़क पर लेटते हुए आवेदन देने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। दो किलोमीटर वह सड़क पर लेटते हुए ही गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैयद पुरा कैंट रोड पर रहने वाले सुनील सेन द्वारा आवेदन में बताया कि उसके घर की सार्वजनिक गली पर ৪ फिट पर मेहराज खान एवं जुबेर खान ने पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया है। अतिक्रमण रोकने की कोशिश पर उसके और उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई। अब वह उसके स्वामित्व की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। इसकी शिकायत वह अनुविभागीय अधिकारी गुना को कर चुका है। उनके आदेश अनुसार उसके कार्य को रोकने का आदेश भी दिया गया था परन्तु उस आदेश की अवहेलना करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
दो किलोमीटर सड़क पर लेटते हुए पहुंचे सुनील ने अपने घर से ही न्याय यात्रा की शुरुआत की। वह जमीन पर लेटते हुए अपना आवेदन देने पहुंचा। उसने बताया कि जिस तरह पेंड भरकर(जमीन पर लेटकर) भगवान के दर पर जाने से मनोकामना पूरी होती है, उसी तरह वह पेंड भरकर कलेक्टर कार्यालय आया है और कलेक्टर से गुहार लगाई है, ताकि उसकी समस्या का जल्द निराकरण हो सके।
इस मामले में SDM रवि मालवीय से बात करने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले शिकायत प्राप्त हुई थी। नगरपालिका के अमले ने जांच की थी, जिसमे कुछ अतिक्रमण पाया गया था। उसकी रिपोर्ट मिल गई है, जिस पर कार्यवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता को रिपोर्ट पर अगर आपत्ति है तो एक दल गठित कर फिर से जांच करा लेंगे और नियमानुसार जो भी कार्यवाई होगी, वह की जायेगी।