गुना / कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जिले में सतत जारी हैं ।
इसी क्रम में मंगलवार को तहसीलदार गुना नगर जी.एस. बैरवा ने तहसील गुना के ग्राम विनायकखेड़ी की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को मुक्त कराया
तहसीलदार गुना नगर जी .एस. बैरवा ने बताया कि मंगलवार को तहसील गुना नगर के ग्राम विनायक खेड़ी की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 174/2 रकबा 0 .418,174/3 रकबा 0.209, 174/ 4 रकबा 0.418 कुल रकबा 1.045 मरघट शाला के लिए आरक्षित भूमि पर देवेंद्रसिंह पुत्र रामसिंह यादव, बलराम पुत्र रामप्रसाद, मुन्नालाल पुत्र रामप्रसाद कुशवाहा द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा था। अवैध अतिक्रमण के कारण ग्राम पंचायत बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं कर पा रही थी जिसे आज राजस्व दल द्वारा सभी अतिक्रमणकारियों को भूमि से बेदखल कर मुक्तिधाम की भूमि के चारों ओर जेसीबी से नाली खुदवाई गई है।