11 जून को मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बैठक का किया जायेगा आयोजन
गुना /प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दिनांक11 जून 2024 को आयोजित होने वाली बैठक की पूर्व तैयारियोके संबंध में आज संभागीय आयुक्त ग्वालियर संभाग डॉ. सुदामखाडे द्वारा गूगल मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम निर्धारितएजेण्डा अनुसार बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. खाडे द्वारा जल गंगा संवर्द्धनअभियान, शाला प्रेवेशोत्सव, वृक्षारोपण अभियान, अंर्तराष्ट्रीययोग दिवस, वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन, अन्यआगामी कार्यक्रमों हेतु पूर्व तैयारी सहित निर्धारित एजेण्डाअनुसार विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा–निर्देश दियेगये।
कलेक्टर चैंबर में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत CEO प्रथम कौशिक, अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह, संयुक्तकलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस. सिसोदिया, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ऋषि शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित रहे।