गुना/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से श्रीमती जिया फातिमा डिप्टी कलेक्टर गुना को अपने प्रभार के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग गुना का प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश अनुसार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित समस्त कार्यवाही एवं नस्ती प्रभारी अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेगी। जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।